इस योजना के तहत अस्पताल में भर्ती लाभार्थियों को सरकार द्वारा 500000 (5 लाख रुपए) तक का निःशुल्क इलाज प्रदान किया जाएगा। इस योजना से गरीब वर्ग के लोगो को काफी लाभ होगा और उन्हें राहत की अनुभूति होगी। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना को अंजाम देने के लिए 1 अप्रैल 2021 से योजना के रजिस्ट्रेशन फॉर्म शुरू हो चुके है। इसलिए जो भी योजना के लिए इच्छुक है वे इस योजना में आवेदन कर सकते है। अगर आप मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के बारे में विस्तार से जानना चाहते है तो हमारे द्वारा दिए गए इस लेख को अंत तक पढ़िए।
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना 2021
गरीब वर्ग के लोगो को निःशुल्क स्वास्थ्य सम्बन्धी सुविधा देने के उद्देश्य से राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी द्वारा मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का शुभारम्भ किया जा रहा है। मुख्यमंत्री जी द्वारा 27 मार्च 2021 को एक बैठक का आयोजन किया गया था इस बैठक में उन्होंने इस योजना की समीक्षा की थी। अतः 1 अप्रैल 2021 से मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के रजिस्ट्रेशन फॉर्म शुरू कर दिए गए है तथा 1 मई 2021 से यह योजना आरंभ होने जा रही है। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत वे गरीब लोग जो अस्पतालों में धन के अभाव में अपना इलाज नहीं करवा पा रहे है उनके लिए सरकार द्वारा 5 लाख रुपए तक का निशुल्क इलाज करवाने का दवा किया है अर्थात उनका ₹500000 तक फ्री में इलाज कराया जाएगा। मुख्यमंत्री जी के अनुसार प्रदेश के नागरिकों को मुख्यमंत्री निशुल्क दवा और जांच योजना के माध्यम से ओपीडी में निशुल्क चिकित्सा का लाभ पहले से प्राप्त हो रहा था। इस योजना के लाभ से अब प्रदेश के सभी परिवार ₹500000 तक की स्वास्थ्य बीमा का लाभ प्राप्त कर सकेंगे तथा इस योजना से चिकित्सा में होने वाले बड़े खर्च से लोगों को मुक्ति मिलेगी।
Mukhya Mantri Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana 2021 Highlights
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना 2021 के उद्देश्य
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना 2021 का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के सभी नागरिकों को 5 लाख तक का स्वास्थ्य बीमा प्रदान करना है क्योकि राजस्थान राज्य के अधिकतर गरीब वर्ग धन के आभाव में बेहतर इलाज न मिल पाने की वजह से अपना दम तक तोड़ देते है इसलिए उनके स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए इस योजना की शुरुआत की गई है ताकि गरीब लोगो को बड़े खर्च से मुक्ति मिल सके और उनको बेहतर उपचार मिल सके। इस योजना के माध्यम से प्रदेश का कोई भी नागरिक बीमार होने पर उपचार से वंचित नहीं रहेगा। अब इस बीमा योजना का लाभ लेकर प्रदेश का प्रत्येक नागरिक बेहतर चिकित्सा सुविधा प्राप्त कर सकेगा। इस योजना का लाभ वह परिवार भी उठा सकते हैं जो राष्ट्रीय खाद सुरक्षा अधिनियम और सामाजिक आर्थिक जनगणना में शामिल नहीं है।
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए पंजीकरण (रजिस्ट्रेशन)
जैसा की हम सभी जानते है की इस योजना के अंतर्गत राज्य के सभी लाभार्थियों को ₹500000 तक का स्वास्थ्य बीमा प्रदान किया जाएगा। इस योजना के तहत खाद्य सुरक्षा अधिनियम तथा सामाजिक आर्थिक जनगणना 2011 के 1.10 करोड़ परिवार भी शामिल किए गए हैं। इसी के साथ प्रदेश(राज्य) में सभी विभागों में कार्यरत संविदा कर्मियों, लघु एवं सीमांत किसानों को भी इस योजना में शामिल किया जाने का प्रावधान है ये सभी परिवार इस योजना में आवेदन कर अपना पंजीकरण करवा सकते है बाकी अन्य परिवार प्रीमियम राशि के प्रति वर्ष 50% भुगतान करके इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत सभी पात्र परिवार 1 अप्रैल 2021 से लेकर 30 अप्रैल 2021 तक पंजीकरण करा सकते हैं।
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए पंजीकरण (रजिस्ट्रेशन) कहाँ करवाए ?
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के अनुसार 1 मई 2021 से इस योजना को आरम्भ किया जा रहा है। इस योजना का पंजीकरण ई मित्र के माध्यम से किया जा सकता है तथा आप खुद ऑनलाइन भी पंजीकरण कर सकते है। इसके अलावा इस योजना का पंजीकरण कराने के लिए सरकार द्वारा सभी ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में 1 अप्रैल से लेकर 10 अप्रैल तक शिविर का आयोजन भी किया जाएगा। योजना के पंजीकरण के लिए ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम पंचायत स्तर पर तथा शहरी क्षेत्र में वार्ड स्तर पर शिविर लगाए जाएंगे। इन शिविरों में 1 अप्रैल 2021 से 10 अप्रैल 2021 तक लाभार्थियों का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। यह पंजीयन के कार्यान्वयन जिला स्तर पर जिला कलेक्टर तथा ब्लॉक स्तर पर संबंधित उपखंड अधिकारी के द्वारा किया जाएगा। इस पंजीयन का कार्य 30 अप्रैल 2021 तक चलेगा। राष्ट्रीय खाद सुरक्षा अधिनियम और सामाजिक आर्थिक जनगणना के पात्र परिवार जो स्वास्थ्य बीमा योजना का पहले से लाभ ले रहे हैं उनको पंजीकरण कराने की आवश्यकता नहीं है।
नए यूजर सिंगल साईन ऑन (SSO) पोर्टल (https://sso.rajasthan.gov.in/register) पर Register करे |पुराने यूजर (https://sso.rajasthan.gov.in/signin) पर Login करे |SSO पोर्टल पर लॉग इन करने के पश्चात ABMGRSBY Application के लिंक पर क्लिक करें |अगर आपके पास अपना पुराना User Name और Password है तो “Existing User” पर क्लिक करें अथवा “New User” पर क्लिक करें |अगर आप अपना पुराना User Name या Password भूल गए हैं तो Password रिसेट कराने के लिए itcell-rshaa@gov.in पर ईमेल करें |
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना बजट
24 फरवरी 2021 को मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की घोषणा करते हुए राज्य के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी ने कहा की इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा 3500 करोड़ रुपए का बजट निर्धारित किया गया है जिसके लाभ से प्रदेश के नागरिकों को लाभ पहुंच सकेगा।इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी द्वारा 25 जिला मुख्यालयों पर नर्सिंग कॉलेज की स्थापना की भी घोषणा की गई है। इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के नागरिकों को चिकित्सा में होने वाले बड़े खर्चों से मुक्ति मिलेगी। इसी के साथ साथ संभागीय मुख्यालयों में सार्वजनिक स्वास्थ्य महाविद्यालय बनाए जाने की घोषणा भी की गई है।
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना प्रीमियम
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम(NFSA) सामाजिक आर्थिक जनगणना(SECC 2011) के पात्र परिवारों, लघु व सीमांत कृषक व संविदाकर्मियों का पूरा बीमा प्रीमियम राज्य सरकार देगी।इस योजना के लिए लाभार्थी को बीमा प्रीमियम की 50% राशि अर्थात कम से कम ₹850 सालाना प्रीमियम के रूप में जमा कराना होगा। जिससे कि उन्हें ₹500000 का कैशलेस इलाज प्राप्त हो सके।मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत अस्पताल में भर्ती होने से 5 दिन पहले तथा अस्पताल से डिस्चार्ज होने के 15 दिन बाद का निशुल्क उपचार शामिल है। इस उपचार में चिकित्सा परामर्श, जाचे, दवाइयां आदि शामिल है।मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में लगभग 1576 पैकेज और प्रोसीजर शामिल किए गए हैं।
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से लाभ
मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना से राज्य के नागरिको को निम्नलिखित लाभ होगा –
इस योजना का सर्वाधिक लाभ गरीब वर्ग को होगा जो धन के अभाव में अपना इलाज भी नहीं करवा पाते है।इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी को निजी या सरकारी अस्पताल में भर्ती होने पर ₹500000 तक की निशुल्क इलाज की सुविधा प्रदान की जाएगी।इस योजना के अंतर्गत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम और सामाजिक आर्थिक जनगणना के पात्र लाभार्थियों के साथ-साथ संविदा कर्मी, लघु एवं सीमांत कृषक को भी शामिल किया गया है।मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के लाभ से चिकित्सा में होने वाले बड़े खर्च से प्रदेश के नागरिकों को मुक्ति मिलेगी।राज्य के सभी अधिकारियों द्वारा इस योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। जिससे कि इस योजना की जानकारी सभी पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाई जा सके।अब प्रदेश का प्रत्येक नागरिक बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्राप्त कर सकेगा।इस योजना के अंतर्गत स्वयं ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है तथा ई मित्र के माध्यम से भी आवेदन किया जा सकता है।यह पंजीकरण ग्राम पंचायत स्तर पर शिविर के माध्यम से भी किए जाएंगे।इस योजना के अंतर्गत उन परिवारों को पंजीकरण कराना होगा जो राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम और सामाजिक आर्थिक जनगणना में शामिल नहीं है।
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की पात्रता
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में आवेदन के लिए आवेदक का राजस्थान का स्थाई निवासी होना अनिवार्य है।योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक परिवार का बीमार होना अनिवार्य है।लाभार्थी योजना के तहत ₹500000 तक का ही लाभ प्राप्त कर सकता है।आवेदक गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार से होना चाहिए।
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में आवेदन के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज
राशन कार्डमोबाइल नंबरआय प्रमाण पत्रपासपोर्ट साइज फोटोग्राफनिवास प्रमाण पत्रआधार कार्डबैंक खाता विवरण
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?
निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके आप मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में आवेदन कर सकते है –
सर्वप्रथम आपको मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा जिससे आपके सामने होम पेज खुल कर आएगा।इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन के सेक्शन पर क्लिक करना होगा।इसके पश्चात आपको Redirect to SSO के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।अब यदि आप अपने पोर्टल पर पहले से रजिस्ट्रेशन किया हुआ है तो आपको अपना लॉगइन आईडी, पासवर्ड तथा कैप्चा कोड दर्ज करके लॉगइन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।यदि आपने पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन नहीं किया हुआ है तो आपको रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक करना होगाइसके पश्चात आपको पंजीकरण करने के लिए नीचे दिए गए विकल्पों में से किसी एक विकल्प का चयन करना होगा –सिटीजन, उद्योग, गवर्नमेंट एम्पलाई |अब आपके सामने एक नया पेज खोलकर आएगा जिसमें आपको पूछी गई जानकारी दर्ज करनी होगी।अब आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।इस प्रकार आप पोर्टल पर पंजीकरण कर पाएंगे।इसके पश्चात आपको लॉगइन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।अब आपका अपना यूजर नेम, पासवर्ड तथा कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।इसके बाद आपको लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।अब आपके सामने एक नया पेज खोलकर आएगा जिसमें आपको ABMGRSBY एप्लीकेशन के विकल्प पर क्लिक करना होगा।इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल कर आएगा।यदि आप पुराने यूजर हैं तो आपको अपना यूजरनेम और पासवर्ड दर्ज करना होगा और यदि आप नए यूजर हैं तो आपको न्यू यूजर के विकल्प पर क्लिक करना होगा और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करनी होगी।इसके पश्चात आपके सामने पंजीकरण फॉर्म खुलकर आएगा।आपको पंजीकरण फॉर्म में पूछी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे कि आपका नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि दर्ज करना होगा।अब आपको सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।इसके पश्चात आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।इस प्रकार आप मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत आवेदन कर पाएंगे।
मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत ऑफलाइन आवेदन कैसे करे ?
इस योजना में पंजीकरण के लिए सबसे पहले आपको ग्राम स्तर पर या ब्लॉक स्तर आयोजित पंजीकरण शिविर में जाना होगा।इसके पश्चात आपको शिविर से योजना का पंजीकरण फॉर्म लेना होगा तथा इसमें पूछी गई सभी महत्वपूर्ण जानकारियां भर देनी होगी।अब आपको फॉर्म से सभी महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अटैच करना होगा।इसके बाद आपको यह फॉर्म शिविर में जमा करना होगा।इस प्रकार आप मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत ऑफलाइन आवेदन कर पाएंगे।अब आपको शिविर से एक रेफरेंस नंबर प्राप्त होगा।आपको इस रेफरेंस नंबर को संभाल कर रखना होगा।इस रेफरेंस नंबर के माध्यम से आप अपने आवेदन की स्थिति ट्रैक कर सकते हैं।